प्रदेश उत्तर प्रदेश

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

जालौन: साइबर सेल व उरई कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर गैरजनपदीय अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने नगदी, मोबाइल समेत फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों उरई कोतवाली पुलिस ने लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज किए थे। इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी साइबर सेल पुलिस व उरई कोतवाली पुलिस ने आज झंडी जनपद से तीन शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी रवि कुमार ने बताया कि उरई कोतवाली में दर्ज हुए ऑनलाइन फ्रॉड मामले की विवेचना के बाद झांसी के इलाइट चौराहे से नीरज लाल व कपिल पांडेट इन दोनों लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें..पेपर लीक मामला: मुख्य आरोपी उमा आजाद व संजीव कुमार की बढ़ी रिमांड

ये लोग लोगों को ई श्रम कार्ड बनाने का लालच देकर उनके आधार व अंगूठा निशानी ले लेते थे। जिनका दुरुपयोग कर यह फर्जी सीम कार्ड लेकर लोगो के साथ ठगी किया करते थे। इसी तरह झांसी जनपद से ही राममिलन यादव नामक शक्स को गिरफ्तार किया गया है। जो कि लक्ष्य डिजिटल इण्डिया नामक एप के माध्यम से लोगो के साथ ठगी किया करता था। जिसके विरुद्ध झांसी जनपद आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। मामले का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

मयंक राजपूत जालौन की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)