Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोहरे की वजह से टकराए तीन वाहन, तीन लोग जिंदा जले, सीएम...

कोहरे की वजह से टकराए तीन वाहन, तीन लोग जिंदा जले, सीएम ने जताया शोक

बिहार

उन्नावः जिले के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर कोहरे की वजह से तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई जबकि डंपर सवार वाहन चालक और खलासी जिंदा जल गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में गहरा शोक व्यक्त किया है।

क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि अजगैन के चमरौली के पास शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। सबसे आगे डीसीएम थी, जिसमें लकड़ी लदी थी। उस वाहन के चालक की हादसे में मौत हो गई है। पीछे की ओर दूसरे वाहन ट्रेलर में मोरंग लदी थी हुई थी, जिसका चालक और सहयोगी खलासी जीवित है। वहीं, सबसे पीछे ओवर स्पीड से आ रही गिट्टी लदे डंपर के चालक और क्लीनर की मृत्यु हो गई और हादसे में दोनों जिंदा जल गए। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया।

ये भी पढ़ें..Jubin Nautiyal ने बताया अपनी सेहत का हाल, हाॅस्पिटल के बेड…

सूचना पाकर अजगैन कोतवाली के साथ सर्किल थाने की फोर्स,दमकल कर्मी पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीओ ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य किया गया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें