spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Three-tier Panchayat elections: दूसरे चरण का मतदान संपन्न, दिखा गजब का उत्साह

Three-tier Panchayat elections: दूसरे चरण का मतदान संपन्न, दिखा गजब का उत्साह

Three-tier Panchayat elections: कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरूवार को पोड़ी उपरदा विकासखंड में सुचारू रूप से सम्पन्न हो गया। जिले के मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदान करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

Three-tier Panchayat elections: मतदान के प्रति दिखा उत्साह

क्षेत्र के महिला, पुरुष, युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता दिखाई तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने के लिए स्वस्फूर्त रूप से आगे आए। युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। महिला मतदाताओं ने भी बड़े उत्साह के साथ अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई।

मतदान का किया आग्रह

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता, मतदान कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया। मड़ई मतदान केन्द्र पर अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची महिला मतदाता हीरामती तिग्गा ने मतदान कर सभी को प्रेरित किया। इसी तरह महिला मतदाता सावित्री, भगवती एवं अन्य मतदाता मतदान केन्द्र पहुंची तथा उत्साहपूर्वक मतदान किया। उन्होंने आम लोगों से लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ेंः-CM Sarma ने कहा- अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों का भी समान विकास कर रही है सरकार

आम मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता भी चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर दिखे। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने खुशी-खुशी मतदान केंद्रों में हिस्सा लिया और अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया। कोंकणा पंचायत के दिव्यांग मतदाता गणपतराम व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला तथा आम जनता से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें