Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशतीन हजार परीक्षार्थी सात केंद्रों पर देंगे परीक्षा, उड़नदस्ता दल का हुआ...

तीन हजार परीक्षार्थी सात केंद्रों पर देंगे परीक्षा, उड़नदस्ता दल का हुआ गठन

UP Board Result

गुनाः जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायरसेकेंडरी की पूरक परीक्षा 20 से लेकर 30 जून तक आयोजित की जाएंगी। सात केंद्रों पर होने वाली परीक्षा करीब तीन हजार विद्यार्थी प्रश्न पत्र हल करते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नकल पर अंकुश लगाने को लेकर उड़न दस्ता दल गठित किए गए है। जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भी सौपेंगे। परीक्षार्थी चेहरे पर मास्क लागकर और घर से ही पानी की बोतल लेकर केंद्रों पर पहुंचेंगे।

कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में उड़नदस्तों का गठन कर आदेश जारी कर दिया है। तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा नगरीय, नायब तहसीलदार अनुकृति मिश्रा गुना ग्रामीण, बमोरी तहसीलदार जी.एस.बैरवा और नायब तहसीलदार भारतेंदु यादव को बमोरी, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव आरोन, नायब तहसीलदार संतोष धाकड़ आरोन और राघौगढ़ में मोहति जैन और नायब तहसीलदार उदय जाटव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार तहसीलदार और नायब तहसीलदार चांचौड़ा को निरीक्षणकर्ता अधिकारी हेतु तैनात किया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि हायरसेकंडरी की पूरक परीक्षा 20 जून को ही समाप्त हो जाएगी। क्यों कि एक विषय में ही पूरक आता है, तो वहीं हाईस्कूल की पूरक परीक्षा 21 जून से लेकर 30 तक आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः-ऑस्ट्रेलिया के नेत्रहीन बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक, पाक खिलाड़ी का…

परीक्षा केंद्र किए परिवर्तित

जिला शिक्षाधिकारी चंद्रशेखर सिंह सिसोदिया ने बताया कि गुना में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की पूरक परीक्षा में पहले शासकीय उमावि बालक केंट और शासकीय एमएलबी कन्या गुना को केंद्र बनाया गया था, लेकिन अब पूरक परीक्षा में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमावि क्रमांक एक और शासकीय बालक उमावि क्रमांक दो में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि पूरक परीक्षा देंने वाले परीक्षार्थियों को इस संबंध में फोन पर भी जानकारी दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें