देश

Palamu: प्रधानाध्यापक की लापरवाही से मैट्रिक की परीक्षा नहीं सके तीन छात्र

पलामू (Palamu): प्रधानाध्यापक की लापरवाही छात्रों पर भारी पड़ी। जिले के तरहसी प्रखंड के स्ट्रोनेट हाई स्कूल, सेलारी के प्रधानाध्यापक अजय कुमार दुबे की लापरवाही के कारण तीन छात्र मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो गये। तीनों छात्रों के प्रवेश पत्र नहीं आए। तीनों छात्रों ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे प्रिंसिपल की गलती बताया है। छात्रों ने कहा कि उनका भविष्य और पूरे साल की पढ़ाई बर्बाद हो गयी। हालांकि, जब मामला सामने आया तो हेडमास्टर दो महीने बाद परीक्षा कराने और मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे देने का वादा करते दिखे। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है। अगर ऐसा है तो यह स्कूल प्रशासन की गलती होगी। कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मामले की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें..Ranchi: प्रेमी ने की थी युवती की हत्या, शादी तय हो जाने से था नाराज परीक्षा से वंचित छात्रों में अरेदाना के रोहित कुमार यादव, तिनफेढ़ी के धीरेंद्र कुमार और उदयपुरा वन के गुलाम शाबिर अंसारी शामिल हैं। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में नियमानुसार परीक्षा फॉर्म भराया गया था। प्राचार्य अजय दुबे सभी कागजातों को ऑनलाइन कराने के लिए मेदिनीनगर ले गये थे। एडमिट कार्ड नहीं बनने के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाये। प्रधानाध्यापक की गलती से उनका भविष्य बर्बाद हो गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)