Home उत्तर प्रदेश Indian Railways: दिल्ली जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, लखनऊ होकर...

Indian Railways: दिल्ली जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, लखनऊ होकर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

train11

लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-लालकुआं स्पेशल (03121) और 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सहित तीन ट्रेनों का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन (03121) का संचालन 13 नवम्बर (रविवार) को किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से रविवार रात 11.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से रात 11.05 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 05 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 03122 लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 नवम्बर (मंगलवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह 08 बजे लालकुआं स्टेशन से प्रस्थान कर लखनऊ से अपराह्न 02.10 बजे छूटकर अगले दिन दोपहर 01.15 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके सियालदह स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर और बरेली स्टेशनों पर होगा।

ये भी पढ़ें..अमेरिका ने भारत को मुद्रा निगरानी सूची से किया बाहर, चीन…

इसी तरह से 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार रात 07.40 बजे से लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.05 बजे लखनऊ से छूटकर 1,090 किलोमीटर की दूरी तय करके नई दिल्ली स्टेशन पर शाम 04.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version