गुरुग्राम : प्रयागराज के खेलगांव पब्लिक स्कूल में एशियन रिदमिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। इस ट्रायल में हरियाणा के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 3 का चयन किया गया। अब बेंगलुरु के गोपालन इंटरनेशनल स्कूल में सभी ग्रुप खिलाड़ियों के लिए एक महीने का राष्ट्रीय स्तर का कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें ये खिलाड़ी गहन प्रशिक्षण से गुजरेंगे।
ट्रायल्स में जूनियर व्यक्तिगत वर्ग में हरियाणा की कुमारी मिहिरा का चयन हुआ है। मिस लाइफ अदलखा का चयन सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत वर्ग में किया गया है। इसी तरह सीनियर वर्ग में ग्रुप इवेंट के लिए कुमारी धारावी चौधरी का चयन किया गया। ये तीनों खिलाड़ी गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं। ये खिलाड़ी 31 मई से 3 जून 2023 तक फिलीपींस चैंपियनशिप में भारतीय जिम्नास्टिक टीम में भाग लेंगे। खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर का कैंप बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-PM मोदी बोले- भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की सफलता पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात, बढ़ रही है बाघ की संख्या
ध्रुवी और जीवन अदलखा पिछले साल खेल विभाग द्वारा नेहरू स्टेडियम के नर्सरी खिलाड़ी रह चुके हैं। इस साल भी ध्रुवी नर्सरी जिम्नास्टिक खिलाड़ी हैं। जीवन और ध्रुवी को ट्रेनर संदीप कुमार और कविता सैनी ने ट्रेनिंग दी है। खिलाड़ियों की सफलता पर हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया है। गुरुग्राम पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष पारस राम व जिला खेल पदाधिकारी संधू बाला ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व बधाई दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)