IPL में दिखेगा Chhattisgarh के 3 खिलाड़ियों का जलवा, इन टीमों के लिए खेलेंगे

0
3

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों हरप्रीत सिंह, शशांक सिंह और अजय मंडल का चयन आईपीएल में हुआ है। पंजाब किंग्स ने हरप्रीत सिंह भाटिया को 40 लाख रुपये में रिटेन किया है, जबकि शशांक सिंह को 20 लाख रुपये में और अजय मंडल को चेन्नई ने 20 लाख रुपये में रिटेन किया है।

राजनांदगांव के अजय मंडल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। पिछले साल हुई नीलामी में चेन्नई ने अजय को उनके बेस प्राइस पर खरीदा था। अजय ने इस साल रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हरप्रीत सिंह भाटिया और शशांक सिंह पंजाब की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के पिछले सीजन में राज्य के हरप्रीत भाटिया ने पंजाब टीम के लिए खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: झझपुरी कला व सारदा गांवों में लगे शिविरों में उमड़े लोग, योजनाओं का लिया लाभ

2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे हरप्रीत

छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया ने 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में प्रवेश किया। 2012 में वह पूरी वॉरियर्स टीम का हिस्सा बने। वहीं, पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में हैदराबाद सनराइजर्स ने शशांक सिंह को बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन, चोट के कारण उन्हें बाद में टीम ने रिलीज कर दिया था। इस बार शशांक पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)