spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकेन नदी में भाई-बहन समेत तीन लोग डूबे, तलाश में जुटा पुलिस...

केन नदी में भाई-बहन समेत तीन लोग डूबे, तलाश में जुटा पुलिस प्रशासन!

Banda: मौसा के घर निमंत्रण में आईं दो चचेरी बहनों समेत तीन लोग केन नदी में नहाते समय डूब गए हैं। बहनों को नदी में डूबता देख भाई ने एक किशोर बहन को बचा लिया है। एक का शव झाड़ियों में फंसा मिला है। तीसरे युवक की तलाश जारी है।

बता दें कि महोबा के मकरबई गांव निवासी अयान (22), नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कलरा गांव निवासी मनीषा (15) और गिरवां थाने के जमरेही गांव निवासी आफरीन (17) गिरवां थाना क्षेत्र के रागौल गांव निवासी गंभीरबाज के घर निमंत्रण में आए थे।

रविवार को अपराह्न तीन बजे वे चचेरे भाई अयानुद्दीन के साथ गांव के पास केन नदी में नहाने गए थे। तीनों गहरे पानी में डूब गए। अयानुद्दीन ने आफरीन को बचा लिया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मनीषा का शव झाड़ियों में फंसा मिला।

यह भी पढ़ेंः-West Bengal: केंद्र सरकार ने शुभेंदु अधिकारी को दी ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

अयान की तलाश के लिए नदी में जाल डलवाया गया है। गिरवां थाना प्रभारी ने बताया कि अयान के पिता असलम को सूचना दे दी गई है और अयान की तलाश की जा रही है। इस दौरान नरैनी एसडीएम सत्यप्रकाश, तहसीलदार नरैनी सीओ अंबुजा त्रिवेदी और गिरवां थाना प्रभारी राकेश तिवारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें