Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहोली पर चलेंगी तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें, बिहार के यात्रियों...

होली पर चलेंगी तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें, बिहार के यात्रियों की मिलेगी सहूलियत

बेगूसरायः होली के अवसर पर बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने सियालदह से बरौनी जंक्शन होते हुए गोरखपुर, आनंद विहार से पटना तथा टाटा से पटना के लिए तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा किया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को मार गिराया

गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को सियालदह से 23.55 बजे (रात 11:55 बजे) प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.30 बजे (शाम 5:30 बजे) गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को गोरखपुर से 19.05 बजे (रात 7:05 बजे) प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगलेे दिन 13.15 बजे (दोपहर 1:15 बजे) सियालदह पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान एवं भटनी स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 04072 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16 मार्च को आनंद विहार से 13.25 बजे (दोपहर 1:25 बजे) प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04071 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 मार्च को पटना से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 00.45 बजे (रात 12:45 बजे) आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 08183 टाटा-पटना होली स्पेशल सुपरफास्ट 17 मार्च को टाटा से 22.15 बजे (रात 10:15 बजे) प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08184 पटना-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट 18 मार्च को पटना से सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 22.30 बजे (रात 10:30 बजे) टाटा पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें