Three New Criminal Laws, लखनऊः देश में पुलिसिंग और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से यूपी समेत पूरे देश में लागू हो गए। इन कानूनों को लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। ऐसे में सोमवार को प्रदेश के विभिन्न थानों में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गईं।
नए कानून के तहत सबसे पहले अमरोहा दर्ज हुई FIR
इसकी जानकारी देते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि एक जुलाई से प्रदेश में लागू हुए तीन नए कानूनों (New Criminal Laws) के तहत सबसे पहले अमरोहा और बरेली में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही, वर्तमान में सभी जगह बिना किसी दिक्कत के FIR दर्ज हो रही हैं। इसके अलावा एक जुलाई को प्रदेश के सभी थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ये भी पढ़ेंः-Criminal law: देश में आज से तीन नए कानून लागू, जानिए क्या-क्या हुए बदलाव
उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीनों नए कानूनों को लागू करने की तैयारी पहले ही कर ली गई थी। इसके तहत प्रशिक्षण और जरूरी उपकरण खरीदे गए। टेक्निकल बिंग द्वारा सभी स्थानों पर जरूरी नेटवर्किंग उपलब्ध कराई गई। इसमें भारत सरकार के जरूरी सॉफ्टवेयर और सामग्री भी शामिल है।
इन तीन नए कानून में हुई बदलाव
गौरतलब है कि एक जुलाई से पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू (Three New Criminal Laws) हो गए हैं। CrPC की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) लेगी। भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रावधान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे।