Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमेडिकल छात्र का अपहरण कर 70 लाख फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश...

मेडिकल छात्र का अपहरण कर 70 लाख फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा/लखनऊः यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को जनपद गोंडा में एक मेडिकल छात्र का कॉलेज के छात्रावास से अपहरण कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों धर दबोचा। फिरौती की रकम के लिए बदमाशों ने छात्र के परिजनों को 22 जनवरी तक का समय दिया था।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र के हारीपुर स्थित एससीपीएम पैरामेडिकल कॉलेज में बहराइच जिले का रहने वाला छात्र गौरव हलदर बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है। बीते सोमवार को छात्र का छात्रावास से अपहरण कर लिया गया था। उसी दिन अपहरणकर्ताओं ने छात्र के पिता निखिल को फोन कर 70 लाख की फिरौती मांगी थी। पैसा देने का अंतिम समय 22 जनवरी रखा था। वहीं, इस मामले की जांच के लिए एसटीएफ टीम को लगाया गया और देर रात को ही नोएडा से डॉक्टर अभिषेक, नितेश और मोहित को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बदमाशों ने छात्र को दिल्ली एनसीआर के कई अलग-अलग ठिकानों पर छिपा कर रखा था।

यह भी पढ़ें-यात्री की जान बचाने वाले CISF जवान से मुलाकात करेंगे गृहमंत्री…

छात्र को महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर मिलने के लिए बुलाया और उसका अपहरण कर लिया गया। डॉक्टर ने महिला के साथ मिलकर मेडिकल छात्र के अपहरण की साजिश रची थी। डॉक्टर अभिषेक और उसके साथियों ने नशे का इंजेक्शन देकर छात्र को गोंडा से दिल्ली ले आये थे। एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला था कि जिस दिन छात्र का अपहरण हुआ था उस दिन वह कॉलेज से अपने साथियों को यह बताकर निकला था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जायेगा। छात्र के छात्रावास से बाहर निकलने की एंट्री रजिस्टर में नहीं मिली है। इससे अपहरण की आशंका करीबी पर जताई गई थी, जो बिल्कुल सही निकली है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें