Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसर्राफा दुकानदार संग लूट करने वाले तीनों बदमाश पुलिस मुठभेड़ घायल, जानें...

सर्राफा दुकानदार संग लूट करने वाले तीनों बदमाश पुलिस मुठभेड़ घायल, जानें पूरा मामला

प्रतापगढ़: जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक ज्वैलर्स से लूटपाट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश पैरों में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुल्तानपुर जिले के ज्ञानीपुर गांव निवासी महेंद्र कसौधन और उसका छोटा भाई सत्यम गुरुवार रात कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।

सूचना पाकर तुरंत अलर्ट हुई पुलिस

जैसे ही दोनों भाई सराय रजई ज्ञानीपुर मार्ग पर अकारी पट्टी गांव के पास पहुंचे तभी दो पल्सर पर सवार पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए और ज्वैलर्स पर फायरिंग कर दी। जिससे दोनों भाई घबरा गए और गड्ढे में गिर गए। बदमाशों ने ज्वैलर्स भाइयों से हाथापाई की और फायरिंग की और 100 ग्राम सोना, 3.5 किलो चांदी, 35 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस को सूचना दी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

तीनों घायल अस्पताल में भर्ती

जिले में हुई लूट की घटना के बाद लुटेरों की तलाश के लिए जगह-जगह वाहन चेकिंग होने से लुटेरे जिले से भाग नहीं सके। इसी बीच भोर में कोहंडौर में पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी में लुटेरे फंस गए। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः-अजित पवार को मिली क्लीन चिट के खिलाफ अन्ना हजारे, कोर्ट का करेंगे रूख

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों का नाम इमरान, अरबाज और नदीम है। इनके कब्जे से सर्राफा दुकान से लूटे गए सोने के आभूषण, तीन तमंचे, मोबाइल बरामद हुआ है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने सर्राफा लूट कांड में फरार लुटेरों को आठ घंटे के अंदर ही पकड़ लिया है। तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें