spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमराजधानी में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल सहित जिंदा...

राजधानी में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल सहित जिंदा कारतूस बरामद

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव के शुक्रवार को बताया कि आरोपितों की पहचान नूंह मेवात (22), आबिद (20) और शकील (20) के रूप में हुई है। इनमें से दो आरोपित नूंह और शकील हरियाणा का निवासी है, जबकि आबिद राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। डीसीपी यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। मुठभेड़ समयपुर बादली इलाके में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-निर्मला सीतारमण ने कहा- आने वाला 25 साल भारत के लिए अहम

आगे डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मेवात का एक गिरोह इलाके में एटीएम चोरी करने के मंसूबे से आया है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में शाहिद घायल हो गया। पुलिस ने शाहिद समेत उसके अन्य दो साथियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग एटीएम की रेकी करने आये थे। फिलहाल पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें