गुरुग्राम: मोटरसाइकिल पर सवार होकर गले से चेन छीनने और मोबाइल फोन छीनने की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम ने इन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चेन और 8 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं।
अपराध शाखा पालम विहार गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक जोगिंद्र ने गुप्त सूत्रों की सहायता से चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने के आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। तीनों आरोपियों को सोमवार की रात को कृष्णा चौक सेक्टर-7 एक्सटेंशन गुरुग्राम से काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान साहित पुत्र सलीम निवासी गांव आसन, थाना सांपला जिला रोहतक, अजय पुत्र संदीप निवासी वार्ड-49 रेवाड़ी और हर्ष पुत्र अजय निवासी अशोक विहार फेज-3 निकट चर्च गुरुग्राम के रूप में की गई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने सोने की चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने समेत मोबाइल फोन छीनने की वारदातों का खुलासा किया है। उनके पास से एक सोने की चेन व 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने नवनियुक्त पीसीएस अफसरों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-प्रशासनिक सेवा देश-प्रदेश की रीढ़
बता दें कि इसी साल 12 जून को सेक्टर-5 थाना में विनय कुमार नेहरा पुत्र आजाद निवासी सेक्टर-5 ने शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि 12 जून को करीब 8 बजे वह अपनी पत्नी के साथ पार्क के साथ रोड पर घूम रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार युवक आए और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। इस शिकायत पर पुलिस को तभी से आरोपियों की तलाश जारी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)