Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Pradesh: शिमला व रामपुर में हुए हादसों में तीन की गई...

Himachal Pradesh: शिमला व रामपुर में हुए हादसों में तीन की गई जान

accident-in-himachal

शिमला: शिमला शहर और रामपुर में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। रामपुर उपमंडल में एक कार और बाइक की भिड़ंत हुई। सोमवार आधी रात हुए इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि कार चालक घायल है। मृतकों की पहचान बाइक चालक सतपाल उर्फ बिलु (23) निवासी खनेरी औऱ आर्यन (18) निवासी कुमारसेन के रूप में हुई है। घायल कार चालक बिहारी शयोगी (53) निवासी रामपुर के तौर पर हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक कॉलेज गेट रामपुर के सामने दोनों वाहनों के बीच भीषण टक्कर हुई। बाइक नम्बर HP06B-3768 पर दो युवक सवार थे जबकि फार्च्यूनर कार नम्बर HP06B-0013 पर एक ही व्यक्ति मौजूद था। रामपुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh Budget 2023: सुक्खू सरकार ने पारित किया 13141.07 करोड़ का अनुपूरक बजट

उधर, शिमला शहर के यूएस क्लब सील्ड रोड पर एक राहगीर को कार ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे का कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक गाड़ी ने व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था। मृतक की पहचान हरीराम खांगटा के तौर पर हुई है। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें