उत्तर प्रदेश Featured

DM के बाद लखीमपुर खीरी के एसपी भी बदले, इन IPS अफसरों का भी हुआ तबादला

IPS

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुई हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के बाद जिले में तबादलों का दौर जारी है। सबसे पहले योगी सरकार ने यहां के डीएम पर कार्रवाई अब जिले के एसपी का भी तबादला कर दिया है। लखीमपुर खीरी में एसपी के पद पर तैनात विजय ढुल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसके अवाला प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन IPS अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला

बता दें कि लखीमपुर हिंसा के 41 दिन बाद एसपी विजय ढूल को हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। उनकी जगह लखनऊ कमिश्ररेट में तैनात आइपीएस अफसर संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है। इससे पहले हिंसा के 25 दिन बाद डीएम डॉक्टर अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया था। उनकी जगह महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया।

यही नहीं लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल की नई तैनाती लखनऊ मुख्यालय से देवीपाटन मंडल की गई। अभी वह पूरे मामले की जांच कर रहे है। ​इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के पद पर तैनात अमित कुमार आनंद का भी तबादला किया गया है। अमित कुमार आनंद को लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)