हिमाचल में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में होमगार्ड समेत तीन की मौत

0
31
सांसद
Accident

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुई सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। शहर के बालूगंज थाना अंतर्गत टूटीकंडी आईएसबीटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने 45 वर्षीय जवान को कुचल दिया।एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि हादसा शनिवार रात्रि 10:30 बजे के करीब हुआ, जब जवान बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। टूटीकंडी बस अड्डे के पास ट्रक (HP62-D0498) ने जवान का सिर कुचल डाला औऱ उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि मृतक होमगार्ड जवान की पहचान शिमला के फागली निवासी दीपक (45 वर्ष) के रूप में हुई है। एएसपी ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध बालूगंज थाने में आईपीसी की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें..हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में पांच युवकों की मौत

कुल्लू में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

थाना कुल्लू के अंर्तगत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तारी के कारण हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। सड़क हादसा शनिवार बीती रात कुल्लू – मनाली उच्च मार्ग पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ जब देवधाम रेस्तरां में कार्यरत दो व्यक्ति जेसीबी ऑपरेटर के साथ ड्यूटी के समाप्त होने के बाद वाशिंग की तरफ जा रहे थे। जब तीनों हुंडई शोरूम के समीप पहुंचे तो उसी समय एक फोरचुनर गाड़ी तेज रफ्तारी से आई ओर सड़क मार्ग पर जा रहे तीनों व्यक्तियों को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर द्वारा देवधाम में कार्यरत दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया ओर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशीष शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति ओम प्रकाश (26) पुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव बंदल डाकघर फूलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के बयान दर्ज किए गए। घायल के अनुसार हादसा एचपी 66 – 0056 के चालक चंदन करीर पुत्र नरेश करीर निवासी वाशिंग कुल्लू की तेज रफ्तारी के कारण हुआ है। मृतकों की पहचान महेश व रमेश निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपी गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)