Home देश खेत पर गिरे बिजली के तार पर पैर रखते ही दौड़ गया...

खेत पर गिरे बिजली के तार पर पैर रखते ही दौड़ गया करंट, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

मैसूर: खेत पर गिरे बिजली के तार किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ताजा मामला कर्नाटक के मैसूर जिले का है। यहां टी नरसीपुर तालुक के नीलासोगे गांव में रविवार को एक दुखद घटना में तीन किसानों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक किसानों की पहचान राचे गौड़ा (60), हरीश (33) और महादेवस्वामी (38) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक खेत पर गिरे बिजली के तार पर कदम रखते ही राचे गौड़ा को करंट लग गया।

ये भी पढ़ें..डिस्काम फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता ओबरा परियोजना की टीम सम्मानित

राचे गौड़ा को बिजली का करंट लगने और संघर्ष करते देख उनके बेटे महादेवस्वामी उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया। पास में मौजूद हरीश दोनों को बचाने गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के घंटों बाद भी संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। टी नरसीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version