Korba: काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में आग लगने से बैंककर्मी समेत तीन की गई जान

19

korba-building-fire

कोरबा : कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर (TP nagar korba) चौक स्थित व्यवसायिक परिसर में सोमवार की दोपहर आगजनी की घटना में यहां संचालित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की कर्मचारी समेत तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी। बता दें कि सोमवार दोपहर को कोरबा के टीपी नगर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर चैक के पास करीब आधा दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गई थी।

टीपी नगर (TP nagar korba) ईलाके के एक काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में लगी आग के चलते इलाहाबाद बैंक, साहेब कलेक्शन, सिंग इलेट्रॉनिक पानीपत हैंडलूम, मोबाइल वाला, सुविधा केंद्र राजस्थान फार्म हाउस सहित अनेक दुकानें आग की चपेट में आ गई। इनमें फंसे लोगों ने बिल्डिंग से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई, तो वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों का रेस्क्यू किया। लेकिन यहां फंसे तीन लोग ज्यादा देर तक धुंए के संपर्क में रहे, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। दमकलकर्मियों ने जब तक चिरमिरी निवासी बैंक कर्मी रश्मी सिंह (25 वर्ष), ग्राम कौरमौहा निवासी शत्रुघ्न धीरहे (42 वर्ष) और जांजगीर निवासी देवेंद्र कुमार (45 वर्ष) को बाहर निकाला तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। एक अन्य पीखुजूर (48) कोरबा निवासी को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ज्ञात हो कि पहले इलाहाबाद बैंक दुर्घटनास्थल वाणिज्यिक परिसर में काम कर रहा था, जिसका इंडियन बैंक में विलय कर दिया गया था। अब यहां इसी नाम से बैंक चल रहा है। आगजनी की इस घटना में क्षेत्र की कई दुकानें भी चपेट में आ गई हैं, जिनके व्यवसायियों को लाखों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें..Korba: काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन दुकानें राख

महापौर ने दिया मदद का आश्वासन

आग पर जैसे ही काबू पाया गया, उसके कुछ देर बाद महापौर राजकिशोर प्रसाद नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महापौर सहित नगर निगम की टीम ने पूरी बिल्डिंग का मुआयाना किया और बताया कि आग की वजह से बिल्डिंग पूरी तरह खराब हो चुकी है। महापौर ने सभी व्यापारियों को जल्द से जल्द संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)