प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

भीषण सड़क हादसे में तीन छात्राओं की मौत, एक की हालत गंभीर, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई। दुर्घटना में छात्राओं की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना अयोध्या के कैंट थाना इलाके के सहादतगंज में लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर हुआ है।

रोजाना की तरह शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज की चार छात्राएं साइकिल से स्कूल जा रही थीं। इस दौरान एक बेकाबू ट्रक जो डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया और उसकी चपेट में आकर साइकिल सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई है। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिससे आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-हर तरफ हो रही फिल्म ‘83’ की सराहना फिर आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘बॉयकॉट83’

घटना से राज्यमार्ग पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरु कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैंट क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को तत्काल दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर रहकर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के भी निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)