Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMoradabad: मुरादाबाद में डेंगू का कहर, बुखार से तीन की मौत, अब...

Moradabad: मुरादाबाद में डेंगू का कहर, बुखार से तीन की मौत, अब तक 896 मरीज मरीज मिले

Dengue-cases

मुरादाबादः यूपी के मुरादाबाद में डेंगू (dengue) बुखार का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुरादाबाद में आज बुखार से पीड़ित 37 और मरीजों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिले में अब तक डेंगू पॉजीटिव मिले मरीजों का आंकड़ा 896 के पार हो गया है। जबकि डेंगू से अब तक जिले में तीन लोगों की मौत हो जान जा चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को रात्रि 10 बजे तक को मुरादाबाद में विभिन्न लैब से डेंगू के 37 मरीज की धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें..वित्त मंत्री ने कहा- भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए IMF को संपन्न रखने की जरूरत

सीएमओ ने आगे बताया कि अब तक जिले में कुल 896 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिल चुकी है। जिले में प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आईडीएसपी के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था है और मच्छरदानी वाले बेड पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।

सहायता के लिए इस नंबर 0591-2411224 पर करें संपर्क

जिला अस्पताल मुरादाबाद में डेंगू एलिसा टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध है। प्रत्येक एनएस1 रोगी की पुष्टिकारक जांच एलिसा पद्धति से की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति में डेंगू व मलेरिया के लक्षण दिखाई दें या किसी अन्य सहायता की आवश्यकता हो तो वह कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0591-2411224 पर सूचना दे सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें