Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, मातम में बदलीं शादी...

Chhattisgarh: जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

death-by-liquor

रायपुरः जांजगीर जिले में जहरीली देशी शराब ने तीन लोगों की जिंदगी लील ली। इन तीनों ने बीती रविवार रात देशी शराब का सेवन किया था, जिसके बाद तीनों बेहोश हो गए। हालत बिगड़ने पर तीनों को नवागढ़ स्थित सीएचसी ले जाया गया, जहां सोमवार को डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि तीनों में एक सेना का जवान था।

जांजगीर जिले के रोगदा ग्राम में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन तीनों में एक सेना का जवान नंदलाल कश्यप भी था। वहीं, मामले में जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। घटना की जांच के लिए एफएसएल व डाॅक्टरों की टीम को गांव भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, मासूम समेत पांच की मौत

मेहंदी का रंग छूटने से पहले उजड़ गया सिंदूर –

रोगदा ग्राम में नंदलाल के घर खुशियां खिलखिला रही थीं। उसकी दो दिन पहले ही शादी हुई थी। नंदलाल व उसकी पत्नी ने नई जिंदगी में अभी कदम ही रखा था, कि अनहोनी से सबकुछ बदल गया। नंदलाल की शादी की खुशी में उसके परिवार ने सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि नंदलाल कश्यप, परसराम साहू व सतीश कश्यप के साथ दाल पिसाई के लिए घर से निकले थे, वहीं कोचिया से तीनों ने देशी शराब खरीदी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें