Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBhopal News : गोबर शिल्प परम्परा पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Bhopal News : गोबर शिल्प परम्परा पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Bhopal News : संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल और अश्वनी शोध संस्थान महिदपुर उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में आज यानी बुधवार को तीन दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, बता दें, इसका विषय “प्राचीन मनके (बीट्स) की प्रदर्शनी, मनके निर्माण तथा गोबर शिल्प परम्परा पर कार्यशाला और युगों-युगों मनके’’ है। व्याख्यान का शुभारंभ दोपहर तीन बजे राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में होगा।

पुरातत्व अधिकारी ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय की संयुक्त संचालक डॉ. पूजा शुक्ला ने बताया कि, कार्यशाला में मनके एवं गोबर-शिल्प विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, प्रदर्शनी एवं व्याख्यान से विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी विद्यार्थियों, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जिज्ञासु प्राचीन मनके निर्माण विधा और गोबर शिल्प परम्परा से परिचित हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana: 25 को ओडिशा-बंगाल तट से टकराएगा तूफान ‘दाना’, अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद

Bhopal News : इस लिंक के द्वारा कर सकते है पंजीयन 

डॉ. पूजा शुक्ला ने बताया कि, 23 से 25 अक्टूबर को तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को पंजीयन के लिये लिंक https://shorturl.at/OyLOF है। कार्यशाला में सहभागिता के लिये संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल तथा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान, राज्य संग्रहालय परिसर श्यामला हिल्स भोपाल में कार्यालय समय में आवेदन-पत्र जमा किये जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें