Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : आज से तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का...

Gopeshwar News : आज से तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

Gopeshwar News : चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में सोमवार को युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने किया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, युवा कल्याण विभाग जो पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार के खेलों का आयोजन कर रहें है, यह उन खेल प्रतिभागियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो खेल में रूचि रखते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यहीं से उनके आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है। खेल में जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है।

युवा कल्याण अधिकारी ने युवाओं से प्रतिभाग करने की अपील की

तो वहीं युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने कहा कि, तीन दिनों तक चलने वाले ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में तीन आयु वर्ग में खेला जाएगा, जिसमें दौड़, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को अनुशासित रह कर खेलों में प्रतिभाग करने की अपील की।

वहीं इस दौरान खेल महाकुंभ के प्रथम दिवस बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में सक्षम प्रथम, सानिध्य द्वितीय, आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रिया ने प्रथम, सलोनी ने द्वितीय, रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छह सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में ममता ने प्रथम, मानसी द्वितीय, प्राभी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग सानिध्य ने प्रथम, द्वितीय, अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज तैयार कर मां के साथ किया धोखाधड़ी , दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

Gopeshwar News : प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

बता दें, मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर खेल ब्लॉक समन्वयक अनुप रावत, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, विजय कुमार सिमल्टी, बवीता भंडारी, ताजबर राणा, प्रकाश कंडारी, आकाश दीप आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें