वाराणसी में एक बार कोरोना ने दी दस्तक, 24 घंटे में मिले तीन संक्रमित मरीज

47

corona-virus

वाराणसी: जनपद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज एक बार फिर से मिलने लगे हैं। सोमवार को जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए। जिले में अब तक 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। वर्तमान में जनपद में सात सक्रिय मरीज हैं। इन सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना के रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उन्होंने कहा कि वयस्कों में इसके लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत या सांस का फूलना, बुखार या खांसी एक बार सही होने के बाद दोबारा होना आदि हैं। जबकि बच्चों में इसके लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत या सांस का तेज चलना, ज्यादा बुखार, बुखार खांसी सही होने के बाद दोबारा होना आदि हैं।

ये भी पढ़ें..मप्र के डिण्डौरी जिले में तैयार हो रहे कोदो-कुटकी के उत्पाद और रेसिपी

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है और वह बीमार है तो इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। इसकी सूचना तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाय। इस प्रकार के वायरस से बचने के लिए भीड़-भाड़ में खासतौर से मास्क जरूर पहनें। भीड़ में लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें। छींकने, खांसी पर मुंह और नाक कवर करें। बुखार आदि के लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और इलाज कराएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)