Bhagalpur: भागलपुर में पांच दिन में तीन बम विस्फोट, दो की मौत, इलाके में दहशत

149

भागलपुरः बिहार का भागलपुर (Bhagalpur) जिला लगातार हो रहे बम धमाकों के लेकर सुर्खियों में हैं। जिले में पांच दिनों में तीन बम धमाके से लोग दहशत में हैं। 9 दिसंबर को नाथनाग शुरू हुआ धमाकों का सिलसिला जारी है। अब सोमवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित मकदूम साह दरगाह घाट पर हुए बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान अमृत दास (7) पिता आनंद कुमार दास के रूप में हुई है। वह मकदूम साह दरगाह घाट चंपानगर का रहने वाला था। नाथनगर थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में तीन बम विस्फोटों में दो की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..Kashi विश्वनाथ कॉरिडोरः PM मोदी बोले- महादेव की इच्छा के बगैर यहां कुछ नहीं होता, यहां सिर्फ डमरूवाले की सरकार

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम बरामद किया है। जिसे नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी है। Bhagalpur बम विस्फोट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना क्षेत्र मकदूम साह दरगाह घाट पर सोमवार को बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान नया टिफिन देख कर एक बच्चे ने उसे उठा लिया।

इस दौरान टिफिन उठाते ही जोरदार धमाके के साथ बम फट गया। बम ब्लास्ट वह बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल बच्चे अमृत दास को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर को नाथनगर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास झाड़ी में रखे बम के विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। 11 दिसंबर को मोमिनटोला में बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हुए थे। उन मामलों का अभी तक पुलिस खुलासा नही कर पाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)