Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर 22 लाख लूटने के मामले...

शराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर 22 लाख लूटने के मामले में तीन गिरफ्तार

Two-people-have- been-arrested-for-killing-a-cow

भोपालः सतना पुलिस ने 6 मार्च को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा नगर निगम के समीप से एक शराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर 22 लाख रुपये लूटने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आठ आरोपित अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। इस घटना को उप्र के शूटर्स ने स्थानीय मदद से अंजाम दिया था।

6 मार्च को दिनदहाड़े हुई इस वारदात का खुलासा करते हुए बुधवार को एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वारदात में शामिल सतना के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मनीष सिंह बरगाही (24) पुत्र अमरजीत बरगाही, गौरव सिंह बरगाही (28) पुत्र सतीश सिंह बरगाही और दीप नारायण उर्फ दीपक पांडेय (32) पुत्र आदित्य पांडेय के रूप में हुई है। यह तीनों ही वारदात में सहयोगी की भूमिका में रहे हैं।

पूछताछ में पता चला कि लूट की प्लानिंग यूपी के शातिर अपराधी जिलेदार सिंह उर्फ जेडी ने रामपुर के अपराधी दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू के साथ मिलकर बनाई। मनीष सिंह ने जेडी और यूपी से आए उसके शूटर साथियों को रैगांव स्थित अपने घर में ठहराया था। उनके खाने-पीने का बंदोबस्त गौरव बरगाही ने किया था, जबकि दीपनारायण ने रेकी में मदद की थी और घटनास्थल पर बैकअप सपोर्ट के लिए मौजूद रहा था।

उल्लेखनीय है कि सतना की थाना कोतवाली पर 6 मार्च को दोपहर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगर निगम के समीप सर्किट हाउस के सामने कैश वैन से उतरे शराब कंपनी के मुनीम संजय कुमार सिंह को गोली मारकर बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया है। बदमाशों की गोली से मुनीम संजय की मौत हो गई थी।मृतक के साथी ड्राइवर दिनेश बारी ने संजय की पहचान की थी। थाना प्रभारी कोतवाली ने मर्ग कायम कर हत्या एवं डकैती का मुकदमा दर्ज किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें