बिहार Featured क्राइम

मोतिहारी में दो करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में ढाका थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बडी कारवाई करते हुए मादक द्रव्य हेरोइन (heroin) के साथ तीन तस्कर को बीती देर रात गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी डॉ.कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ढाका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार जिला पुलिस सूचना ईकाई के अवर निरीक्षक विवेक जायसवाल एवं पुलिस बल की टीम ने ढाका नगर के वृत्ता टोला मुहल्ले मे कार्रवाई करते हुए 750 ग्राम हेरोइन,तीन मोबाईल,दो मोटर साईकिल एवं एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें..यूपीः MLC चुनाव में मिली करारी हार के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

पुलिस ने बताया कि बरामद हेरोइन (heroin) की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड होगी।गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान उमेश महतो पिता राजदेव महतो ग्राम बढ़हरवा लखनसेन थाना ढाका,कामेश्वर पंडित पिता बलदेव पंडित ग्राम धरहरवा थाना चिरैया,राम सागर महतो पिता स्व.राम एकबाल महतो ग्राम सरैया गोपाल थाना पताही के रूप मे हुई है। गिरफ्तार तस्करो के विरूद्ध ढाका थाना मे एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं मे कांड संख्या 205/2022 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अभय कुमार और एसआई विवेक जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। तीनों जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी है. पुलिस तीनों गिरफ्तार आरोपियों के रिकार्ड खंगाल रही है। जिनकी पहचान ढाका थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी उमेश महतो, चिरैया थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव निवासी कामेश्वर पंडित और पताही थाना क्षेत्र के सरैया गोपाल गांव निवासी राम सागर महतो के रूप में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)