हिसारः जिले के गांव ढाणी कुम्हारान के युवक मोहित के साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाला पंजाब के बरनाला का रहने वाला बलबीर उर्फ भीरी है। बलबीर ने मोहित को दुबई भिजवाने और वहां पर काम दिलवाने का झांसा देकर तीन लाख 60 हजार रुपये ठग लिए।
पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि बलबीर के साथ उसकी मुलाकात 16 जून को गांव में हुई थी। बलबीर ने उसे बताया था कि वह युवकों को विदेश में भिजवाकर वहां काम दिलवाता है। बलबीर ने कहा कि अगर वह जाना चाहता तो बताए, वह उसको भी दुबई भिजवा देगा और इसके लिए चार लाख रुपये का खर्चा होगा। इसके बाद बलबीर ने कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी वेरिफिकेशन के नाम पर उससे 50 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद तैयारी पूरी होने की बात बोलकर 19 जुलाई को गांव में आकर उससे तीन लाख 10 हजार रुपये और ले गया। मोहित ने बताया कि 17 अगस्त को बलबीर ने उसके फोन पर वीजा की फोटो भेज दी और कहा कि तुम्हारा काम बन गया है तथा 26 अगस्त को दुबई रवाना होना है।
यह भी पढ़ेंः-कोरोना विस्फोट का कारण न बन जाए गंगासागर मेला, उड़ाई जा रहीं प्रोटोकॉल की धज्जियां
मोहित ने बताया कि 26 अगस्त को वह पूरा दिन अमृतसर एयरपोर्ट पर घूमता रहा लेकिन वहां पर बलबीर उसका वीजा और टिकट लेकर नहीं पहुंचा। मोहित ने जब किसी जानकार से वीजा और टिकट चेक करवाया तो उसे मालूम हुआ कि उसके पास फर्जी कागज भेजे गए हैं। जब उसने बलबीर से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने धमकी देते हुए पैसे देने से मना कर दिया। हांसी सदर पुलिस ने मोहित की शिकायत पर बलबीर के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)