Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIIT BHU की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित तीन युवक गिरफ्तार

IIT BHU की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित तीन युवक गिरफ्तार

वाराणसीः एक नवंबर की रात आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) की छात्रा से छेड़छाड़ और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है। घटना के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने 190 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान ब्रिज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर निवासी कुणाल पांडे, जिवाधिपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई है।

तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

आईआईटी बीएचयू में गणितीय इंजीनियरिंग विभाग की बीटेक छात्रा एक नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे न्यू गर्ल्स हॉस्टल से बाहर जाने के लिए निकली। छात्रा चलते-चलते कुछ दूर पहुंची तो रास्ते में उसका सहपाठी दोस्त भी मिल गया। दोनों बात करते-करते पैदल ही कैंपस में स्थित करमनबीर बाबा मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि अचानक बुलेट पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और हथियार दिखाकर छात्रा के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया और छात्रा को पकड़कर अपने साथ ले गये।

यह भी पढ़ेंः-नवादा में धूं-धूं कर जल उठी फास्ट फूड की दुकान, जबरदस्त विस्फोट से दहल उठा इलाका

वहां तीनों ने तमंचे के बल पर छात्रा से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने छात्रा का वीडियो भी बनाया। उसका मोबाइल भी छीन लिया। छात्रा किसी तरह वहां से हॉस्टल पहुंची और अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी। घटना के दूसरे दिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीएचयू के छात्रों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया।

सीसीटीवी में कैद हुए तीनों आरोपी

घटना के दूसरे दिन तीनों चेतगंज में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वही फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। चूंकि उस वक्त उन्हें संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया था लेकिन कोई पुष्टि नहीं हुई थी। इसलिए पुलिस ने पुष्टि के बाद गिरफ्तारी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें