चलती बस में चाकू की नोक पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
23

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में चांद सिनेमा के पास एक चलती आरटीवी बस में डकैती करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। लूट की घटना शुक्रवार की शाम को की गई, जबकि आरोपी शनिवार को पकड़े गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रदीप, सुगम, अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी आवारा हैं। 11 नवंबर की शाम करीब सात बजे पुलिस को कल्याणपुरी थाना में चलती आरटीवी बस में लूट की सूचना मिली। पीसीआर कॉल मिलने के बाद एटीएस ईस्ट और थाना कल्याणपुरी थाना पुलिस लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास चांद सिनेमा रोड पर मौके पर पहुंची, जहां आरटीवी मिला और उसके पास कुछ यात्री खड़े थे। पुलिस ने कहा है, “एक यात्री दीपक ने घटना के बारे में कहा कि वह अन्य यात्रियों के साथ चांद सिनेमा से सुपर शाइन चौक तक आरटीवी में चढ़ा। लगभग 6.30 बजे जब आरटीवी बस 21 ब्लॉक कल्याणपुरी के पास पहुंची, तो चाकुओं से लैस तीन लोग वाहन में सवार हो गए और चाकू की नोक पर सभी यात्रियों को लूट लिया।”

ये भी पढ़ें-MCD चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज ‘आप’ नेता…

लूट को अंजाम देने के बाद वे बस से उतरकर मौके से फरार हो गए। फिर पीड़ित दीपक के बयान पर थाना कल्याणपुरी में आईपीसी की धारा 392/397/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लुटेरों के ठिकाने का पता लगाने में सफल रही। छापेमारी कर तीनों लुटेरों को दबोच लिया गया। इनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें