गुरुग्रामः गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए स्कूल संचालक को अपहरण करके जान से मारने की धमकी देने वाला युवक पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी शिकायतकर्ता के स्कूल का ही पूर्व छात्र है, जो कि दसवीं कक्षा में फेल होने पर संचालक से रंजिश रखने लगा था।
पुलिस थाना फरूखनगर में गुरू द्रोणाचार्य स्कूल भांगरौला के संचालक ने शिकायत दी थी कि 3 जून 2022 की रात पौने आठ बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। जिसने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। उसका अपहरण करने जान से मार देगा। इस बारे में थाना फरूखनगर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-31 प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार की टीम ने आरोपी की धरपकड़ शुरू की। धमकी देने के आरोपी युवक को मंगलवार को गांव बांस कुसला जिला गुरुग्राम से काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान पिन्कू उर्फ गोलू उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई।
यह भी पढ़ेंः-आयकर विभाग के पोर्टल का पूरा हुआ एक साल, वर्षगांठ पर…
2019 में इसी स्कूल में पढ़ता था पिन्कू
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वर्ष-2019 में यह शिकायतकर्ता के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था और फेल हो गया था। इस बात से वह नाखुश था। फेल होने के कारण स्कूल संचालक से रंजिश रखने लगा था। दसवीं कक्षा में फेल होने के कारण वह आगे नहीं पढ़ पाया तो उसने स्कूल के प्रिन्सिपल/संचालक को धमकी देने की योजना बनाई। योजना के अनुसार उसने अपने मोबाइल फोन का नम्बर छुपाने के लिए वर्चुअल नंबर से संचालक को अपहरण करके मारने की धमकी दी। अब उसे गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…