राजस्थान

रविंद्र सिंह को धमकी मिलने से नाराज हुआ राजपूत समाज, सरकार से की ये मांग

Threat to Ravindra Singh_demanding Z Plus security

जोधपुर: शिव विधायक एवं बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों से राजपूत समाज में आक्रोश है। इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए मारवाड़ राजपूत सभा के तत्वावधान में राजपूत समाज के लोगों ने मंगलवार को रैली निकाली और कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से मांग की कि भाटी को तुरंत जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए और धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

कलेक्ट्रेट के सामने की नारेबाजी

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि शिव विधायक एवं बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल को तुरंत जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। भाटी को मिल रही धमकियों को राजपूत समाज गंभीरता से ले रहा है और इसी तरह राज्य सरकार को भी इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द उचित कदम उठाना चाहिए।

पिछले विधानसभा चुनाव में युवा विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी ने राष्ट्रीय पार्टियों को हराकर जो जीत हासिल की उससे राजनीतिक लोगों में उनके प्रति नफरत और ईर्ष्या की भावना पैदा हो गई। उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकियों को देखते हुए जल्द से जल्द जेड प्लस सुरक्षा दी जाए, नहीं तो सभी मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी कड़ी में आज राजपूत समाज के लोग मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भाटी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने और धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

बड़ी संख्या में राजपूत नेता हुएएकत्र 

इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. नारायण सिंह माणकलाव समेत राजपूत समाज के कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रवींद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए राज्य सरकार को उन्हें तुरंत जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए, इसमें कोई रोक-टोक नहीं की जानी चाहिए। इस दौरान मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव केवी सिंह चंद्रख, महाराजा गज सिंह शिक्षण संस्थान ओसियां के अध्यक्ष गोपाल सिंह भलासरिया, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, श्याम सिंह सजदा, मारवाड़ राजपूत सभा के सदस्य हितेंद्र सिंह बुचेटी ,श्रवण सिंह बारू, मारवाड़ राजपूत सभा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रुणकिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उदावत, बिशन सिंह सोढ़ा, यशपाल सिंह खींची, कुशाल सिंह सरेचा, रवि पाल सिंह, शंभू सिंह मेड़तिया आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)