Home प्रदेश Rajasthan: श्रीनाथजी की चरण चौकी मंदिर को बम से उडाने की धमकी,...

Rajasthan: श्रीनाथजी की चरण चौकी मंदिर को बम से उडाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

threat-to-bomb-shrinathji-charan-chowki-temple-

Rajasthan, कोटाः शहर के कैथून थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव स्थित प्राचीन श्रीनाथजी चरण चौकी मंदिर में 15 अगस्त की रात 8 बजे एक समुदाय के कुछ लोग घुस आए और मंदिर के पुजारी को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

श्रद्धालुओं में गहरा रोष

बाद में उन्होंने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी, जिससे शहर के श्रद्धालुओं में गहरा रोष है। कैथून पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुजारी सोहनलाल (Priest Sohanlal ) ने बताया कि श्रीनाथजी चरण चौकी (Shrinathji Charan Chowki) के पास एक दरगाह स्थित है। 15 अगस्त की रात 8 बजे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग वहां मांस पका रहे थे, जिसके अपशिष्ट युक्त बर्तन मंदिर के पास बहते पानी में धोए जा रहे थे, जिससे दुर्गंध फैल रही थी। मंदिर के पुजारी सोहनलाल, सहयोगी त्रिलोक, तुलसी व जितेंद्र ने उन्हें मंदिर के पास बर्तन धोने से रोका।

पुजारी को जान से मारने की धमकी

इस पर समुदाय के 25-30 लोग चाकू लेकर मंदिर में घुस आए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुजारी ने बताया कि उन्होंने मंदिर के अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर में अल्लाहु अकबर के नारे लगाए और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। शुक्रवार को धार्मिक संगठनों ने इस घटना का कड़ा विरोध किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि कोटा मथुराधीश की भूमि है, यहां श्रीनाथजी के प्राचीन चरण चौकी मंदिर में सैकड़ों सनातनियां दर्शन के लिए आती हैं।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: महिला समूहों की वसूली राशि गबन कर फरार हुआ शाखा मैनेजर गिरफ्तार, खर्च कर दिए सारे पैसे

मंदिर के पुजारी को जान से मारने और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक समुदाय के तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। मंदिर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात किए जाएं, ताकि दर्शन के लिए जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं में भय का माहौल पैदा न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version