Home अन्य क्राइम Chhattisgarh: महिला समूहों की वसूली राशि गबन कर फरार हुआ शाखा मैनेजर...

Chhattisgarh: महिला समूहों की वसूली राशि गबन कर फरार हुआ शाखा मैनेजर गिरफ्तार, खर्च कर दिए सारे पैसे

branch-manager-who-absconded-with-money-of-women-groups-arrested

Chhattisgarh, रायगढ़ः क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की घरघोड़ा शाखा में हुए आर्थिक घोटाले के फरार शाखा केंद्र प्रबंधक मुकेश नंदे को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को रिमांड पर भेज दिया है। शाखा प्रबंधक पर वर्ष 2020 में महिला समूहों से एकत्रित बड़ी रकम गबन करने का आरोप है। इस मामले में पीड़ित त्रिभुवन रात्रे ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि मुकेश नंदे ने महिला समूहों से एकत्रित रकम शाखा में जमा न कर धोखाधड़ी की है।

खुद ही खर्च कर दिए रुपए

जानकारी के अनुसार नवंबर 2021 में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को शिकायत भेजी गई थी। जांच में पाया गया कि मुकेश नंदे ने महिला समूहों को व्यापार व कारोबार के लिए दिए गए लोन की कुल राशि तीन लाख एक हजार 807 में से दो लाख 66 हजार 524 की रकम शाखा में जमा न कर शाखा में जमा कर दी। इसके बजाय उसने इस रकम को अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया। शिकायत की जांच पर मुकेश नांदे के खिलाफ 29 मार्च 2022 को अपराध क्रमांक 91 वर्ष 2022 धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने किया खुलासा

जांच के दौरान पुलिस ने पीड़िता और गवाहों के बयान दर्ज किए और घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद से मुकेश नांदे फरार था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर आज उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में मुकेश नांदे ने कबूल किया कि उसने खाने-पीने और घूमने-फिरने में दो लाख 66 हजार 513 रुपए खर्च कर दिए थे। उसने अपने पास सिर्फ 1100 रुपए की बची रकम रखी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के हस्ताक्षर का नमूना भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः-Female doctor murder case: पूर्व प्रिंसिपल को बीच रास्ते से उठा ले गई CBI, घटना के बाद दिया था इस्तीफा

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा मामले की गहनता से जांच कर आरोपी के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी मुकेश नंदे पिता अंकुर नंदे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तड़ोला, थाना घरगोड़ा, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version