Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: मेले को बम उड़ाने की दी थी धमकी, बिहार...

Maha Kumbh 2025: मेले को बम उड़ाने की दी थी धमकी, बिहार से धरा गया आरोपी

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला राजेश कुमार द्विवेदी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल है। उसने सोशल मीडिया पर ‘नासिर पठान’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।

Maha Kumbh 2025: बिहार से पकड़कर लाया गया यूपी

लोकेशन के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर आयुष को पूर्णिया के शहीदगंज पंचायत के वार्ड नंबर चार से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि करते हुए बिहार के भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया है कि यूपी पुलिस आरोपी आयुष को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

बड़ी साजिश का अंदेशा

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि 31 दिसंबर 2024 को धमकी देने के बाद आरोपी नेपाल भाग गया था। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नेपाल में वह किससे मिला और वहां उसकी क्या गतिविधियां थीं। यह भी जांच की जा रही है कि उसका कोई साथी इस साजिश में शामिल था या नहीं।

यह भी पढ़ेंः-फेयरवेल पार्टी पर दबंगों ने मचाया हुड़दंग, 70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यूपी पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए प्रयागराज ले जा रही है। साथ ही स्थानीय पुलिस उसके संपर्कों और नेपाल यात्रा की भी गहनता से जांच कर रही है। फर्जी आईडी से धमकी देना इस मामले को और गंभीर बनाता है। यूपी पुलिस ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के परेड कोतवाली में आयुष के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस की प्राथमिकता यह पता लगाना है कि धमकी देने में आयुष अकेला था या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें