Home प्रदेश महिला का एटीएम बदलकर उड़ाए हजारों रुपए, जांच में जुटी पुलिस

महिला का एटीएम बदलकर उड़ाए हजारों रुपए, जांच में जुटी पुलिस

फतेहाबादः जिले में एक तरफ पुलिस लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता अभियान जोर-शोर से चला रही है, वहीं दूसरी ओर साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। टोहाना में एटीएम से पैसे निकलवाने आई महिला का एक युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। महिला को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के मूनक के गांव मनियाना निवासी गुरजंट कौर ने बताया कि गत दिवस वह टोहाना में रेलवे रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी। जब वह एटीएम से पैसे निकालने लगी तो तुरंत पीछे एक लड़का आकर खड़ा हो गया और कहा कि वह एटीएम से पैसे निकलवा देता है।

उसने दो बार में 5 हजार व 2 हजार रुपये निकाले और कहा कि इस एटीएम से इतने ही पैसे निकलेंगे। महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपित ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में उसके खाते से 96,742 रुपये निकाल लिए। टोहाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version