लखनऊ में सड़कों पर उतरे पर हजारों वकील, सरकार विरोधी लगाए नारे, पुलिस से झड़प

0
20

lucknow-lawyers-strike

UP Lawyers Strike: लखनऊः 29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हजारों वकीलों ने गुरूवार को राजधानी लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों और सरकार का पुतला भी फूंका। विरोध प्रदर्शन करते हुए वकील हजरतगंज की ओर बढ़े। तब उन्हें पुलिस ने रोका जिस पर वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

lucknow-lawyers-strike

प्रदर्शन को देखते हुए हजरतगंज चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात है। हजारों की संख्या में वकील सरकार और शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडे, महासचिव कुलदीप नारायण मिश्र, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, महासचिव ब्रजेश कुमार यादव समेत कई अधिवक्ताओं ने बैठक की। इस दौरान अधिवक्ता महेंद्र पांडे, अनुष कुमार यादव, लखनऊ बार एसोसिएशन से रत्नाकर नाथ द्विवेदी, उत्तम त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार मौर्य और सेंट्रल बार से हजारों वकील मौजूद रहे।

बांदा में अधिवक्ताओं ने लगाये सरकार विरोधी नारे

बांदा जनपद में भी हापुड में हुई घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कचेहरी स्थित अशोक लाट पर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाये। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार ने अभी तक हापुड की घटना को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसके विरोध में पुतला दहन किया गया है।

ये भी पढ़ें..Jamtara: ATM मशीन काटकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस को…

अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड में हुई घटना को 17 दिन से अधिक हो गये हैं। पुलिस ने जिस तरह से अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया और अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिन अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए। प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए। अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)