एटीएम बदलकर युवती के खाते से उड़ाई हजारों की नकदी, जांच में जुटी पुलिस

29

फतेहाबादः रतिया रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकलवाने आई एक युवती का अज्ञात युवक द्वारा एटीएम बदलकर उसके खाते से हजारों की नकदी निकालने का समाचार है। इस बारे पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में इन्द्रपुरा मोहल्ला निवासी सिम्पल रानी ने कहा है कि गत दिवस वह एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी। उस समय दो युवक भी एटीएम के अंदर पहले से खड़े थे। जब उसने पैसे निकालने के लिए कार्ड मशीन में लगाया तो एक साथ 10 हजार रुपये नहीं निकले।

यह भी पढ़ेंः-‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम को’ अभियान की सीएम योगी ने की शुरूआत,…

इस पर वहां खड़े युवक ने ओटीपी की बात कही। इसके बाद उसने पांच-पांच हजार रुपये कर दो बारी में 10 हजार रुपये निकालवाए तो वहां खड़े युवक ने एकदम से मशीन में से एटीएम निकालकर उसे दे दिया। इसी दौरान उसने उसका एटीम बदल लिया, जिसका उसे पता नहीं चला। बाद में उक्त युवकों ने उसके एटीएम से 14 हजार रुपये निकलवा लिए। जब उसे इसका पता चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)