भिवानी: हरियाणा में नौकरी का इंतजार कर रहे दिव्यांगों के लिए एक बंपर भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा। इससे हरियाणा सरकार के तहत पड़ने वाले 81 विभागों, निगम व विश्वविद्यालयों में बैकलॉग के 15 हजार पद राज्य सरकार द्वारा भरे जाएंगे। यह बात हरियाणा राज्य दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है तथा विभिन्न विभागों, बोर्ड व विश्वविद्यालयों से रिक्तियों की संख्या एसएससी व एचपीएससी द्वारा मांगी गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को सामान्य लोगों के समकक्ष खड़ा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 31 मार्च 2022 तक सभी विभागों से रिक्तियों की वास्तविक संख्या ले ली जाएगी। वर्ष 1996 से 2022 तक लगभग 15 हजार पदों को भरे जाने को लेकर यह स्पेशल ड्राइव आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाए जाने वाले इस स्पेशल अभियान के तहत क्लास ए व बी वर्ग की भर्तियों में 10 वर्ष की आयु में छूट तथा ग्रुप सी व डी में 15 वर्ष आयु वर्ग में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को तीन प्रतिशत आरक्षण नौकरियों में व प्रमोशन में दिया गया है, जिसकी पालना के लिए यह विशेष ड्राइव चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन, उतारे बैनर-पोस्टर
उन्होंने कहा कि एक जनवरी 1996 से जिन दिव्यांगों की प्रमोशन, सैलेरी, ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाना है, उसके लिए भी नीति बनाई गई है। आगामी बजट सत्र में इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाना निश्चित किया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है। इस योजना से जहां 15 हजार दिव्यांगों को नौकरी मिलेगी, वहीं पांच हजार दिव्यांग कर्मचारियों को प्रमोशन, सैलरी, ग्रेजुएटी आदि का लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में दिव्यांग वेलफेयर के लिए जहां 38 करोड़ रुपये का बजट था, उसे वर्ष 2022-23 के लिए 75 हजार रुपये करने का निर्णय भी लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)