नई दिल्लीः चैत नवरात्रि आज से शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही आज के दिन से ही चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नववर्ष भी शुरू हो गया है। नवरात्रि में नौ दिनों तक माता रानी के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है और भक्त नौ दिनों तक व्रत कर माता को प्रसन्न करते हैं। नवरात्रि के इन नौ दिनों में पूरी श्रद्धा के साथ व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत करने वाले भक्तों को कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।
नवरात्र के नौ दिनों में व्रती को सुबह उठकर पूरे घर को सूर्योदय से पूर्व ही स्वच्छ कर देना चाहिए। इसके साथ ही जिस घर में नवरात्रि पर कलश की स्थापना की गयी हो उस घर को कभी भी खाली नही छोड़ना चाहिए और न ही गंदगी रखनी चाहिए। वहीं नवरात्रि का व्रत करने वाले को नौ दिनों तक नाखून, बाल या दाढ़ी-मूंछ नही कटवाने चाहिए। नवरात्रि के दौरान घर में भोजन बनाते समय प्याज-लहसुन और मांसाहारी चीजों को नहीं पकाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः भारत की विविधता और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रदर्शित…
इसके साथ ही नौ दिनों के व्रत के दौरान भक्त को काले कपड़ों को धारण नहीं करना चाहिए। नवरात्रि पर नौ दिनों तक व्रत करने वाले को अनाज और नमक का सर्वथा परित्याग कर देना चाहिए। व्रती को फल, मेवे, मूंगफली, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक का सेवन करना चाहिए। वहीं नवरात्रि के दौरान व्रत करने वाले को दिन में नही सोना चाहिए और रात में भी सोते समय स्वच्छ बिस्तर का ही उपयोग करना चाहिए।