Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलइंग्लैंड में भारतीय टीम का ये खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड में भारतीय टीम का ये खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

लंदन: इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। संक्रमित खिलाड़ी को आईसोलेशन में रखा गया है और वह टीम के साथ गुरुवार से शुरू हो रहे कैंप के लिए डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय टीम जून के शुरूआत में इंग्लैंड आई थी और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था।

इसके बाद टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर थी। कोच रवि शास्त्री सहित कुछ खिलाड़ी ब्रेक के दौरान लंदन में विंबलडन और यूरो 2020 के मैच देखने गए थे। कई लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रहे। भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने से टीम के अभ्यास मैच कराने पर संकट के बादल छाएंगे।

यह भी पढ़ें-भारत-जापान की दोस्ती का नायाब नमूना है रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच कराने की अपील की थी जिस पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) विचार कर रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आए थे जिसके बाद ईसीबी को दूसरी टीम घोषित करनी पड़ी थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें