केजीएफ फेम अभिनेता का लंबी बीमारी से निधन, बंगलुरू के अस्पताल में ली अंतिम सांस

73
kgf

मुंबईः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मोहन जुनेजा का शनिवार की सुबह निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहन जुनेजा लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज बंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार सुबह अभिनेता ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। अचानक सामने आई उनके निधन की खबर ने फैंस को भी हैरान कर दिया है।

दुनियाभर में धूम मचाने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में भी एक्टर मोहन जुनेजा ने अभिनय किया था। सोशल मीडिया के जरिये उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मोहन जुनेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। उन्होंने यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर के दोनों पार्ट में काम किया था। मोहन जुनेजा ने अपने पूरे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें..सौरव के घर भाजपा नेताओं के रात्रि भोज पर गरमाई राजनीति,…

फिल्मों के अलावा वह साउथ की कई धारावाहिकों में भी अभिनय करते नजर आये। इसके अलावा वह अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए भी काफी मशहूर थे। मोहन जुनेजा ने तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषाओं में अपनी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। मोहन जुनेजा का आकस्मिक निधन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की गहरी क्षति है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)