Featured मनोरंजन

इस वजह से ’Baghban’ नहीं देखना चाहते थे Dharmendra, Hema Malini ने बताया पूरा सच

dharmendra-hemamalini-bahgban मुंबईः दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) दोनों साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना अपना धर्म बदलकर दूसरी शादी करने का फैसला किया था। हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमा मालिनी (Hema Malini) और अमिताभ की फिल्म ’बागबान’ (Baghban) को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म ’बागबान’ (Baghban) के बारे में खुलकर बात की। इंटरव्यू में बात करते हुए हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा, डायरेक्टर रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) फिल्म के बारे में बताने मेरे घर आए थे। तभी मेरी माँ भी साइड में बैठी थीं। रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) के निधन के बाद मैंने अपनी मां से 4 बड़े बच्चों की मां का किरदार निभाने के लिए कहा, क्या मैं यह कर सकती हूं? इस पर मेरी मां ने मुझसे कहा, ’तुम्हें यह रोल करना ही होगा, क्योंकि फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है।’ इसके बाद मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी। ’बागवान’ (Baghban) में हेमा मालिनी और अमिताभ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। क्या यह सच है कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ने आज तक ’बागबान’ (Baghban) नहीं देखी है और उन्होंने अमिताभ-हेमा की खूबसूरत केमिस्ट्री के कारण फिल्म देखने से इनकार कर दिया था? इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस से ये सवाल पूछा गया। इस सवाल पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हसंते हुए कहा कि “मुझे कुछ पता नहीं।“ रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) द्वारा निर्देशित इस सुपरहिट फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) और अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा और समीर सोनी भी मुख्य भूमिका में थे। ये भी पढ़ें..आसान नहीं था Katrina Kaif का फिल्मी सफर, कई बार हो... हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा, ’जिस तरह मैंने अपनी मां की वजह से ’बागवान’ के लिए हामी भरी, उसी तरह मैंने अपनी मां की वजह से राज कपूर की ’सत्यम शिवम सुंदरम’ को ठुकरा दिया। तब राज कपूर (Raj Kapoor) मेरे घर आए और मुझसे कहा, ’मुझे पता है कि तुम यह रोल नहीं करोगी लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम इस बारे में सोचो।’ तब भी मेरी मां साइड में बैठी थीं। उन्होंने मुझे ’सत्यम शिवम सुंदरम’ के लिए अंत तक अनुमति नहीं दी।’ (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)