विशेष Featured

इस तरह हुई ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ की शुरूआत, फोटो खींचने के शौकीन लोगों को देता है प्रेरणा

नई दिल्लीः हर साल 19 अगस्त को पूरी दुनिया में ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस न केवल उन लोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने कुछ खास या अहम पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा के लिए यादगार बना दिया, बल्कि फोटो खींचने का शौक रखने वाले सभी लोगों के लिये भी मनाया जाता है। यह दिवस दुनिया भर के लोगों को कैमरा उठाकर अपने जीवन में महत्वपूर्ण पलों को फोटो के रूप में रखने के लिए प्रोत्साहित करता है और अपनी पसंदीदा फोटो दिखाने के लिए प्रेरित भी करता है।

कैसे हुई विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरूआत
इस दिवस के इतिहास की बात करें, तो विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरूआत वर्ष 1839 में फ्रांस में हुई थी। उसी साल फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया नाम के फोटोग्राफी तरीके का आविष्कार किया था। जिसके बाद फ्रांस सरकार ने 19 अगस्त, 1839 को इस आविष्कार की घोषणा की। यही वो दिन है, जिसे हमेशा याद रखने के लिए हर साल 19 अगस्त को ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है,ताकि फोटोग्राफी की कला, शिल्प एवं विज्ञान और इसके इतिहास को याद रखा जा सके।

200 साल पुराना है फोटोग्राफी तकनीक के आविष्कार का इतिहास
फोटोग्राफी तकनीक के आविष्कार का इतिहास करीब दो सौ साल पुराना है, जिसके कारण इस दौरान अनेक खास पलों को अनगिनत क्लासिक तस्वीरों के रूप में संरक्षित किया गया, जो मानव सभ्यता, फोटोग्राफी के इतिहास एवं इसमें विकास और बदलाव के साक्षी मानी जाती हैं। शुरूआत में रोल फिल्म कैमरों से लेकर डिजिटल एसएलआर कैमरों तक, और आज के स्मार्टफोन कैमरों तक, फोटोग्राफी अब बहुत ही सामान्य बात हो गई है। आज लगभग सभी के पास मोबाइल रूपी कैमरा उपलब्ध है, जिससे लोग आराम से कहीं भी और कभी भी तस्वीरें खींच सकते हैं और उन्हें यादगार के तौर पर सहेज कर रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..कमलनाथ ने गिरिराज पर लगाया शिवाजी महाराज के अपमान का आरोप,...

ऐसा कहा जा सकता है कि अब तस्वीर के बिना हमारी दुनिया की कल्पना करना असंभव है। हर कोई अपने स्मार्टफोन में सेल्फी या अपने साथी की फोटो लेता है। फोटोग्राफिक उपकरणों की सुविधाओं में सुधार या आधुनिकरण होने से हर कोई एक फोटोग्राफर बन सकता है। और फोटोग्राफी ऐसी जादूगरी है, जो अनमोल पलों को संजोती है, ताकि हम उन अनमोल पलों को हमेशा याद कर सकें और उन्हें देख कर आनंदित हो सकें। दूसरी तरफ से, इंटरनेट के विकास और विभिन्न सोशल मीडिया की लोकप्रियता से, हम बाहरी दुनिया को तस्वीरों के माध्यम से देख या समझ सकते हैं और अपने जीवन को और रंगीन बना सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…