Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाकेदारनाथ की तरह ही दिखता है सौ साल पुराना यह मंदिर, जानें...

केदारनाथ की तरह ही दिखता है सौ साल पुराना यह मंदिर, जानें क्या है इस मंदिर की खासियत

जयपुरः राजस्थान के बीकानेर के उपनगर गंगाशहर घूमचक्कर परिसर में सेठ फौजराज बांठिया पाश्र्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट ने करीब सवा सौ साल प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोंद्धार व नवीनीकरण कर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की प्रतिकृति के रूप तैयार करवाया है। मंदिर में वयोवृद्ध पंडित नथमल पुरोहित के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। ट्रस्टी धनपत बांठिया ने बताया कि पूर्वजों की धरोहर केदारनाथ महादेव मंदिर के रूप में स्थापित किया है। यह मंदिर बीकानेर ही नहीं राजस्थान में अपने आप में अनूठा, पूजनीय व दर्शनीय होगा। मंदिर को हूबहू केदारनाथ धाम के अनुसार ही बनाने का प्रयास प्रभु कृपा से किया गया है। रंगमंडप में केदारनाथ धाम जैसे पर्वतों की आकृतियां चित्रांकन की गई है।

मंदिर का निर्माण 125 साल पहले स्वर्गीय सेठ बींजराज, फौजराज बांठिया ने भगवान पाश्र्वनाथ के साथ शिव मंदिर बनवाया था। जैन व हिन्दू सनातन संस्कृति के इस अनूठे धाम में गर्भगृह में काले कसौटी पत्थर से बनी पंचमुखी शिव की प्रतिमा पुनः स्थापित की जाएगी। इसके अलावा नूतन शिव परिवार की मूर्तियां लगाई जाएगी। रंग मंडप में राम दरबार, राधा कृष्ण, दुर्गा माता, हनुमानजी प्रतिमाएं स्थापित होगी।

यह भी पढ़ें-लाल किले की ‘किलेबंदी’: इन रास्तों पर जाने की न करें…

पांच दरवाजों को जर्मन सिल्वर से तैयार करवाया है इसमें अष्ट मंगल, सनातन धर्म के धार्मिक प्रतीक चिन्हों, देवी देवताओं के चित्र उकेरे गए है। करीब डेढ साल से कोलीवाड़ा, पिंडवाड़ा पाली के कारीगर व उत्तर प्रदेश-उतराखंड के नामी पुस्तैनी पेंटर व चित्रकार मंदिर में कार्य कर रहे हैं। मंदिर का 31 फीट ऊंचा गुब्बद भी केदारनाथ धाम के निज मंदिर जैसा है। करीब 5200 गज परिसर के भगवान पाश्र्वनाथ मंदिर परिसर के शिव मंदिर में मार्बल, रोशनी व साज-सज्जा का भी अपने आप में अलग कार्य करवाया गया है जो शिव साधकों, आराधकों और भक्तों में शकून, शांति, भक्ति के साथ आध्यात्मिक चेतना जगाने का कार्य करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें