New Delhi : धूं-धूं कर जली दिल्ली की ये बिल्डिंग , 10 लोगों को किया रेस्क्यू

35
delhi-fire

New Delhi : मामला दक्षिणी दिल्ली के असोला एनक्लेव स्थित जगबीर कॉलोनी का है जहां, एक बिल्डिंग में सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि बिल्डिंग का पार्किंग वाला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। इस दौरान बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर करीब 20 से ज्यादा लोग फंस गये। जिसमे से 2 लोग गंभीर रुप से घायल भी हो गये।

अगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 4-5 स्कूटी और बाइक जलकर राख हो गई।

कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू  

दमकल विभाग के अनुसार यह हादसा सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ है। जब बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बोर्ड में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग काफी फैल गई। पार्किंग में ही स्कूटी बाइक खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने न केवल आग को समय पर बुझाया। बल्कि ऊपर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करके निकाला। शॉर्ट सर्किट की वजह से मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो कई मीटर तक पहुंच गई।

10 लोगों को किया गया रेस्क्यू 

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि, सुबह 5:00 बजे कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी। असोला एनक्लेव के गली नंबर 9 स्थित हाउस नंबर 10 में आग लगी है। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लगभग 6:30 पर आग पर काबू पा लिया गया। इसमें 10 इलेक्ट्रिक मीटर, आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा दो लोग घायल हुए हैं। मौके से 10 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)