Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRaksha Bandhan Special: भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास बना देते...

Raksha Bandhan Special: भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास बना देते हैं बाॅलीवुड के यह साॅन्ग

मुंबईः भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक खास त्यौहार रक्षाबंधन का इन्तजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। इस खास मौके पर हम अपने पाठकों को रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं भाई -बहन पर फिल्माए गए कुछ ऐसे फिल्मी गानों से, जो इस त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

मेरे भैया मेरे चंदा(काजल)
‘मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न’ साल 1965 में आई फिल्म काजल का यह गीत भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते में और भी चार चाँद लगा देता है। धर्मेंद्र, मीना कुमारी और राज कुमार अभिनीत फिल्म काजल के इस गीत को आशा भोसले ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है ।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना(छोटी बहना)
बलराज साहनी, नंदा और रहमान अभिनीत साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहना का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी काफी मशहूर है। लता मंगेशकर की आवाज में गाया यह गीत रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

बहना ने भाई की कलाई पे (रेशम की डोरी)
सुमन कल्याणपुर की आवाज में सजा यह खूबसूरत गीत भाई -बहन के प्यार को दर्शाता है। रक्षाबन्धन के खास त्यौहार पर यह गीत अक्सर बहनों की जुबान आप अनायास ही आ जाता है।

मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)
साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा का गाना ‘इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया’ रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।
तो आप भी रक्षाबंधन पर फिल्माए इन गीतों के साथ जश्न मना कर इस त्यौहार को बनाइए और भी खास।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें