मुंबईः भारत को 1947 में मिली आजादी को भीख बताने वाले अपने बयान पर अभिनेत्री कंगना रनौत को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके इस बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने भी कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के आजादी वाले बयान की आलोचना करते हुए सरकार से सवाल किया है कि उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।
Agar Koi Muslim Desh Ke freedom fighters ki insult Kar Deta, Azadi Ko Bheekh Kah Deta, Toh Woh Deshdrohi Mana Jata, Aur Saalon Jail Main Rahta. Then why #KanganaRanaut is not arrested till now? @AmitShah @DelhiPolice @MumbaiPolice @himachalpolice @Uppolice
— KRK (@kamaalrkhan) November 15, 2021
केआरके ने ट्वीट कर लिखा-अगर कोई मुस्लिम देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर देता, आजादी को भीख कह देता तो वह देशद्रोही माना जाता और सालों जेल में रहता। फिर कंगना रनौत को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ? अपने इस ट्वीट में केआरके ने गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली, मुंबई हिमाचल और यूपी पुलिस को टैग किया हुआ है। सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क को प्रभावित करता है जीका वायरस, जानें…
बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि-देश को 1947 में आजादी तो भीख में मिली थी, जबकि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली। कंगना के इस बयान के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है और लोग उनसे हाल ही में मिले पद्मश्री पुरस्कार को वापस करने की मांग करने लगे। उधर, विवाद बढ़ने के बाद भी कंगना अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने शुक्रवार को एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, 1857 की लड़ाई मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांग लूंगी!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)